Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:33 Hrs(IST)
image
दुनिया


मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री से की द्विपक्षीय मुलाकात

न्यूयॉर्क 23 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन से इतर सोमवार को यहां इटली के प्रधानमंत्री गिसेपे कोन्ते से मुलाकात कर व्यापार और निवेश के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री गिसेपे कोन्ते से मुलाकात कर व्यापार और निवेश के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा की।”
प्रवक्ता के मुताबिक श्री मोदी ने इटली के लघु और मझौले उद्यमों को भारत में सस्ते उत्पादन का लाभ लेने के लिए निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। दोनों नेताओं ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की।
रवि
वार्ता
image