Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:18 Hrs(IST)
image
दुनिया


इंडोनेशिया में हिंसक संघर्ष में मरने वालों की संख्या 27 हुई

बैंकॉक, 24 सितंबर (स्पूतनिक) इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के शिकार लोगों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 27 हो गयी जबकि 77 अन्य घायल हैं।
पुलिस ने मंगलवार को इसकी सूचना दी।
हाई स्कूल शिक्षक के छात्रों को जातिवादी शब्दों के जरिये अपमानित करने के अफवाह फैलने के बाद सोमवार को सैकड़ों उग्र प्रदर्शनकारियों ने जयापुरा और वामेना में रैली निकाली। इसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी तथा पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों पर आंसू गैस के गोले दागे।
इंडोनेशिया नेशनल पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल डेडी प्रासेत्यो ने कहा, “वामेना में 23 लोगों की मौत हो गयी और 77 लोग घायल हुए हैं जबकि जयापुरा में चार लोगों की मौत हुई है। इन चार मृतकों में एक इंडोनेशियाई सैनिक तथा तीन छात्र शामिल हैं।”
अपने जटिल इतिहास के कारण इंडोनेशिया कई अलग-अलग जातीय समूहों में बंटा हुआ है जो देश में जातीय तनाव का कारण बनता है।
शोभित, यामिनी
स्पूतनिक
image