Friday, Mar 29 2024 | Time 21:08 Hrs(IST)
image
दुनिया


इजरायली सेना ने मंत्री को हिरासत में लिया

गाजा 25 सितम्बर (स्पूतनिक) इजरायल के सुरक्षा बलों ने यरुशलम मामलों के मंत्री फादी हिदमी को बुधवार को हिरासत में ले लिया और फिलीस्तीन अथॉरिटी के गवर्नर अदनान गैथ को विशेष जांच की प्रक्रिया में पूछताछ के लिए उपस्थित होने हेतु समन जारी किया।
स्थानीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इजरायली सेना ने मंत्री के आवास पर छापा मारा और उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद श्री गैथ के घर पर छापा मारा गया लेकिन वह उस दौरान वहां मौजूद नहीं थे। अधिकारियों ने गर्वनर और उनके पुत्र के नाम जारी समन परिवार के अन्य सदस्यों को सौंपा । दोनों को पूछताछ के लिए खुफिया अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
पुलिस प्रवक्ता मिकी रोजेनफील्ड ने बताया कि श्री हिदमी को इससे पहले गत जून को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और यरुशलम में उनकी गतिविधियों के संबंध में पूछताछ की गयी थी। इसके अलावा श्री गैथ को गत अक्टूबर में गिरफ्तार कर यरुशलम निवासी एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में संलिप्तता की आशंका को लेकर जिरह की गयी थी।
टंडन, यामिनी
स्पूतनिक
More News
पुतिन को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित करने से पहले सदस्य देशों को आम सहमति बनानी चाहिए: मैक्राें

पुतिन को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित करने से पहले सदस्य देशों को आम सहमति बनानी चाहिए: मैक्राें

29 Mar 2024 | 6:35 PM

पेरिस, 29 मार्च (वार्ता) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि नवंबर में ब्राजील में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आमंत्रित करने से पहले जी20 देशों को आम सहमति बनानी चाहिए।

see more..
अमेरिका इज्जत बचाने के लिए गाजा युद्धविराम पर यूएनएससी प्रस्ताव अपनाने पर हुआ सहमत: लावरोव

अमेरिका इज्जत बचाने के लिए गाजा युद्धविराम पर यूएनएससी प्रस्ताव अपनाने पर हुआ सहमत: लावरोव

29 Mar 2024 | 6:19 PM

मॉस्को, 29 मार्च (वार्ता) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिका ने अपनी इज्जत बचाने के लिए गाजा पट्टी में युद्धविराम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का विरोध नहीं किया, लेकिन उसने प्रस्ताव को गैर-बाध्यकारी घोषित करके गाजा में कार्रवाई के लिए इजरायल को और आजादी दे दी है।

see more..
image