Friday, Mar 29 2024 | Time 18:14 Hrs(IST)
image
दुनिया


उत्तरी सीरिया में तुर्की के अभियान का समर्थन नहीं करेगा अमेरिका

मास्को, 07 अक्टूबर (स्पूतनिक) अमेरिका उत्तरी सीरिया में तुर्की के सैन्य अभियान का समर्थन नहीं करेगा।
व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैय्यप एर्दोगन बीच फोन पर बातचीत के बाद यह घोषणा की।
श्री एर्दोगन ने शनिवार को कहा था कि तुर्की आने वाले दिनों में उत्तरी सीरिया में एक सैन्य अभियान शुरू करने की योजना बना रहा है। इस अभियान का मकसद तुर्की से लगी सीरियाई सीमा से कुर्द लड़ाकों का सफाया करना और वहां एक सुरक्षित क्षेत्र स्थापित कर सीरियाई शरणार्थियों को बसाना है।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, “आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैय्यप एर्दोगन से फोन पर बात की। तुर्की जल्द ही उत्तरी सीरिया में अभियान शुरू करने जा रहा है। अमेरिका की सेना इस अभियान का न ही समर्थन करेगी और न इसमें शामिल होगी।”
इससे पहले अगस्त में श्री एर्दोगन ने चेतावनी दी थी अगर अमेरिका उत्तरी सीरिया में सुरक्षित क्षेत्र बनाने को लेकर तुर्की की शर्तों का पूरा करने में विफल रहा तो उनका देश उत्तरी सीरिया में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू कर सकता है।
प्रियंका मिश्रा
स्पूतनिक
image