Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:55 Hrs(IST)
image
दुनिया


आईआईएस में अपना यात्री भेजने के लिए ईरान ने रूस से बातचीत की योजना बनाई

तेहरान, 21 अक्टूबर(वार्ता) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन(आईएसएस) पर अपना अंतरिक्ष यात्री भेजने की संभावना तलाशने के लिए ईरान ने रूस के साथ बातचीत की योजना बनाई है। ईरानी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख मुर्तजा बारारी ने यह जानकारी दी है।
ईरान के सूचना और संचार मंत्री मोहम्मद जावेद अजारी जाहरोमी ने बताया कि ईरान की योजना अंतरिक्ष में अपना यात्री भेजने की है और इस बात में कोई शक नहीं हैं कि इसमें विदेशी सहायता की जरूरत होगी।
श्री बारारी ने कहा“ आईआईएस पर अपना अंतरिक्ष यात्री भेजने के लिए हमें रूस के साथ बातचीत करनी चाहिए और आईआईएस पर विभिन्न देशों के कईं यात्री हैं । हम भी वहां अपना अंतरिक्ष यात्री भेजने की संभावना के तहत रूस के साथ बातचीत की योजना पर विचार कर रहे हैं।”
जितेन्द्र आशा
वार्ता
image