Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:41 Hrs(IST)
image
दुनिया


दक्षिणी ईरान में 5.6 की तीव्रता का भूकंप

तेहरान, 21 अक्टूबर (वार्ता) ईरान के दक्षिण होरमोगजान प्रांत के कोकहर्द क्षेत्र में साेमवार को मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किए गए और रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.6 आंकी गयी है।
ईरान के भूकंप विज्ञान केन्द्र के मुताबिक भूकंप का केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे 27.046 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 54.970 पूर्वी देशांतर पर था।
इससे फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
तसनीम संवाद समिति के अनुसार कोकहर्द क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि चूंकि भूकंप का केन्द्र पहाड़ी क्षेत्र में था और इसकी वजह से आवासीय क्षेत्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है
प्रशासन ने हालांकि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में संभावित नुकसान का आकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन की टीमों को भेजा है। इसके अलावा लोगों को शांत रहने तथा सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image