Friday, Apr 19 2024 | Time 08:01 Hrs(IST)
image
दुनिया


राजनीतिक लावारिस लोगों की है इमरान सरकार : बिलावल

रावलपिंडी 28 दिसंबर (वार्ता) पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार राजनीतिक रूप से लावारिस लोगों का एक मुखौटा सरकार है जिसका धीरे-धीरे पतन हो रहा है।
श्री भुट्टो ने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपनी मां बेनजीर भुट्टो की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को लियाकत बाग में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह बेनजीर के अधूरे मिशन को पूरा करेंगे और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि लोगों को उनके अधिकार मिलें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर राजनीतिक रूप से लावारिस लोग राज कर रहे हैं इसलिए देश नेतृत्व और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
श्री भुट्टो ने कहा, “ यह राजनीतिक रूप से लावारिस वही लोग हैं जिन्हें लेकर बेनजीर ने आपको आगाह किया था। अब देखिए यह किस प्रकार से राजनीति कर रहे हैं। ये लोग कायर हैं।”
पीपीपी प्रमुख ने अपने दादा एवं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टो की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब वह सत्ता में थे तो उन्होंने श्रमिकों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि उनकी मां (बेनजीर) ने अपने जीवनकाल में दो तानाशाहों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और कभी किसी से नहीं डरीं।
गौरतलब है कि 27 दिसंबर 2007 को लियाकत बाग में पीपीपी की एक चुनावी रैली के दौरान गोली मारकर श्रीमती बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गयी थी। वह पाकिस्तान की 12वीं (1988 में) व 16वीं (1993 में) प्रधानमंत्री थीं।
रवि टंडन
वार्ता
More News
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image