Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:36 Hrs(IST)
image
दुनिया


सोमालिया में आत्मघाती हमले में 76 लोगों की मौत

मोगादिशु 28 दिसम्बर (वार्ता) सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को सुरक्षा जांच चौकी के समीप आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 76 लोगों की मौत हो गयी जबकि 70 अन्य घायल हो गये।
मेडिकल चैरिटी आमिन एम्बुलेंस के संस्थापक एवं अध्यक्ष अब्दुल कादिर अदन ने हमले में मारे गये लोगों की पुष्टि की और कहा कि सभी घायलों की स्थिति गंभीर है तथा उन्हें मोगादिशु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सरकारी प्रवक्ता इस्माईल मुख्तार उमर ने कहा कि फिदायिन राजधानी मोगादिशु के बाहर अफगोय रोड पर एक जांच चौकी के समीप जब अधिकारी सड़क से गुजरने वाली कारों की तलाशी ले रहे थे, तभी अचानक एक कार में विस्फोट हो गया।
सरकार और पुलिस ने इस धमाके में 30 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी दी है। एक पुलिस अधिकारी ने पहचान उजागर न करने का अनुरोध करते हुए बताया कि हमें अब तक 30 लोगों के मरने और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की रिपोर्ट मिली है।
मोगादिशु के मेयर उमर फिलिश के मुताबिक ज्यादातर घायलों में बनादिर यूनीवर्सिटी के छात्र हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी जिब्रील अदन ने कहा, “मैं एक रिक्शे में था और मैंने जोरदार धमाके की आवाज सुनी। मैंने काला धुआं उठता हुआ देखा। हमारे सामने रिक्शा में सवार तीनों लोग विस्फोट में मारे गए। लोग घबराकर भागते हुये देखे गये।”
अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है , हालांकि पूर्व में इस तरह के ऐसे हमलों में आतंकवादी संगठन अल शबाब का हाथ रहा है।
टंडन, रवि
वार्ता
More News
मिस्र, नीदरलैंड ने गाजा संघर्ष समाप्त करने, दो-राज्य समाधान लागू करने का किया आह्वान

मिस्र, नीदरलैंड ने गाजा संघर्ष समाप्त करने, दो-राज्य समाधान लागू करने का किया आह्वान

25 Apr 2024 | 10:06 AM

काहिरा, 25 अप्रैल (वार्ता) मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने बुधवार को डच प्रधान मंत्री मार्क रुटे के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गाजा में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने और दो-राज्य समाधान को लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

see more..
ब्राजील के प्रमुख राजमार्ग पर दुर्घटना में चार की मौत

ब्राजील के प्रमुख राजमार्ग पर दुर्घटना में चार की मौत

25 Apr 2024 | 9:58 AM

साओ पाउलो, 25 अप्रैल (वार्ता/शिन्हुआ) ब्राजील के मुख्य राजमार्गों में से एक पर बुधवार को दो मालवाहक ट्रकों और एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। संघीय राजमार्ग पुलिस ने यह जानकारी दी।

see more..
गाजा संघर्ष शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ 1,650 अभियानों की पुष्टि की

गाजा संघर्ष शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ 1,650 अभियानों की पुष्टि की

25 Apr 2024 | 9:53 AM

बेरुत, 25 अप्रैल (वार्ता) गाजा संघर्ष शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह ने इजरायली ठिकानों के खिलाफ 1,650 सैन्य अभियान शुरू किए हैं, जिसमें दो हजार से अधिक इजरायली कर्मी मारे गए या घायल हुए हैं।

see more..
image