Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:58 Hrs(IST)
image
दुनिया


रूस के कमचतका में 5.6 तीव्रता का भूकंप

पेट्रोपावलोस्क-कमचतका 01 जनवरी (स्पूतनिक) रूस के सुदूर पूर्व में कमचतका प्रायद्वीप के कोजलोव केप के पास मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये।
आपातकालीन मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रूसी एकेडमी ऑफ साइंसेज के भूभौतिकीय सर्वेक्षण की क्षेत्रीय शाखा के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गयी। इससे पहले मंगलवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप का केन्द्र पेट्रोपावलोस्क-कमचतका शहर से पूर्व में 80 मील दूर जमीन की सतह से 25 मील की गहराई में रहा।
वक्तव्य के मुताबिक राहत एवं बचावकर्मियों ने प्रभावित इलाकों में अपना अभियान शुरू कर दिया है।
भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
रवि टंडन
स्पूतनिक
image