Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:33 Hrs(IST)
image
दुनिया


सोमालिया में कबायली झड़प में 20 मरे, 20 घायल

मोगादिशु 04 फरवरी (शिन्हुआ) सोमालिया के दक्षिणी इलाके लोवर जुबा क्षेत्र में मंगलवार को कबायली झड़पों में कम से कम 20 लोग मारे गये तथा 20 से अधिक अन्य घायल हो गये।
जुब्बालैंड के सूचना मंत्री आब्दी हुसैन अहमद ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो साेमाली कबीलों के बीच किस्मायो शहर के बाहरी इलाके में झड़पें हुयीं। उन्होंने कहा, “दोनों कबीलों के बीच पिछले तीनों से लड़ाई चल रही थी और आज सुबह यह फिर से शुरू हुई। अभी तक कम से कम 20 लोग मारे गये और 20 से अधिक अन्य घायल हैं।”
उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने इस झगड़े को खत्म कराने के हरसंभव उपाय किये जो अभी तक सफल नहीं हो सके हैं। उन्होंने अल शबाब के आतंकवादियों पर दोनों कबीलों के बीच झगड़े की आग को हवा देने का भी आरोप लगाया।
स्थानीय लोगों ने प्रभावित शहर की स्थिति अस्थिर बताई है। स्थानीय निवासी हानी मीर ने कहा,“जमीन विवाद को लेकर दो कबीलों के बीच इस झगड़े से पूरे शहर में आतंक और भय का माहौल है। वे गांवों में रहने वाले नागरिकों से भी कोई सहानुभूति नहीं रखते।”
संजय, यामिनी
शिन्हुआ
image