Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:32 Hrs(IST)
image
दुनिया


सिंगापुर में कोरोना वायरस के 40 मामलों की पुष्टि

सिंगापुर 08 फरवरी (स्पूतनिक) सिंगापुर में शनिवार को घातक कोरोना वायरस के सात नए मामले दर्ज किये गए हैं जिसके बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी।
सवास्थ्य मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा, “आठ फरवरी 12 बजे तक स्वास्थ्य मंत्रालय ने सात नए मामले दर्ज किये है जिनमें से पांच पहले से घोषित मामलों से जुड़े हैं।”
इससे पहले शुक्रवार को मंत्रालय ने देश में 33 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि चीन में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस से अब तक 720 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 34000 लोग इससे प्रभावित हुए है। कोरोना वायरस अभी तक भारत समेत 25 से अधिक देशों में भी फैल चुका है।
जतिन.संजय
स्पूतनिक
image