Friday, Apr 26 2024 | Time 04:11 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान में कोरोना के 2,472 नये मामले, 107 और संक्रमितों की मौत

तेहरान, 14 जून (शिन्हुआ) ईरान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,472 नये मामले सामने आने के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 187,427 हो गई है और इस दौरान 107 मरीजों की मौत हुई है।
ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीमा सादत लारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,472 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से 864 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं।
इस दौरान कोरोना वायरस से 107 मौतें हुई है और अभी तक इस महामारी के कारण 8,837 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 148,674 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है और 2,781 लोगों की हालत गंभीर है।
प्रवक्ता के अनुसार रविवार तक ईरान में 1,244,074 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है। देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 19 फरवरी को सामने आया था।
प्रियंका जितेन्द्र
शिन्हुआ
image