Friday, Apr 26 2024 | Time 04:45 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान में कोरोना मामले 185000 के पार

इस्लामाबाद, 23 जून (वार्ता) पाकिस्तान में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 185034 पहुंच गयी तथा इससे मरने वालों की संख्या 3695 हो गयी।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित सिंध प्रांत है, जहां 71092 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि पंजाब प्रांत में 68308 मामले सामने आ चुके हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 22633 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि बलूचिस्तान में 9587 मामले सामने आये हैं। गिलगित बाल्टिस्तान में संक्रमण के 1326 मामले आये हैं तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 869 मामले सामने आ चुके हैं। देश की राजधानी इस्लामाबाद में 11219 लोग संक्रमित पाये गये हैं।
देश में अब तक 3695 मरीजों की मौत हो चुकी है लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 73471 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर महज 39.7 फीसदी है।
संजय.श्रवण
वार्ता
image