Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:05 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान विमान दुर्घटना : हादसे के लिए पायलट और एटीसी जिम्मेदार

इस्लामाबाद, 24 जून (वार्ता) पाकिस्तान के नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय ने पिछले माह हुई विमान दुर्घटना के लिए पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की गलतियों को जिम्मेदार ठहराया है।
पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने विमान दुर्घटना की जांच की प्राथमिक जांच रिपोर्ट बुधवार को संसद के निचले सदन में पेश करते हुए यह जानकारी दी। श्री खान ने कहा कि विमान के दोनों पायलट और एटीसी लैंडिंग के मानक प्रोटोकॉल का पालन करने में असफल रहे थे जिसके कारण यह हादसा हुआ।
विमान उड़ान के लिए तकनीकी रूप से पूरी तरह दुरुस्त था। इसके अलावा विमान के पायलट और सह-पायलट दोनों ही स्वस्थ और अनुभवी थे। पायलटों ने एटीसी की ओर से जारी किए गए लैंडिंग के मानक दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जिसके कारण यह हादसा हुआ। पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि पायलट और सह-पायलट दोनों ही देश में फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बारे में बात कर रहे थे। दोनों पायलट कोरोना से संक्रमित पाये गये अपने परिवार के सदस्यों को लेकर भी चिंतित थे।
उन्होंने कहा,“मैंने विमान के कॉकपिट में बातचीत को सुना था। पायलट लैंडिंग की ओर ध्यान देने के बजाए कोरोना वायरस को लेकर चर्चा कर रहे थे।”
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कराची शहर में 22 मई को जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक लैंड करते समय ए-320 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान एक रिहायशी इलाके में गिरा था। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित कुल 97 लोगों की मौत हुई थी। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) का विमान ‘ए-320 एयरबस पीके 8303’ यात्रियों को लाहौर से कराची ले जा रहा था। कराची हवाई अड्डे पर लैंडिंग से ठीक पहले यह विमान जिन्ना गार्डन मॉडल कॉलोनी नामक एक रिहायशी इलाके में गिरा था जो कि हवाई अड्डे से केवल 3.2 किलोमीटर की दूरी पर है। इस हादसे में केवल दो लोग ही बच पाए थे।
श्री खान ने कहा कि एटीसी ने लैंडिंग के पहले प्रयास के दौरान विमान को हुए नुकसान की जानकारी पायलट को नहीं दी और विमान को उड़ने दिया। लैंडिंग की दूसरे प्रयास के दौरान विमान के दोनाें इंजन फेल हो गए थे जिसके कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
श्री खान ने कहा कि विमान हादसे की जांच की अंतिम रिपोर्ट करीब एक वर्ष के भीतर सामने आयेगी जिसके बाद ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
रवि.श्रवण
वार्ता
More News
इराक में अर्धसैनिक बल हश्द शाबी अड्डे पर अज्ञात ड्रोन का हमला

इराक में अर्धसैनिक बल हश्द शाबी अड्डे पर अज्ञात ड्रोन का हमला

20 Apr 2024 | 2:53 PM

बगदाद, 20 अप्रैल (वार्ता) इराक के मध्य प्रांत बाबिल में हश्द शाबी फोर्सेज के बेस हाउसिंग मुख्यालय पर शनिवार तड़के अज्ञात ड्रोनों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

see more..
इराकी शिया मिलिशिया ने इजरायल पर ड्रोन हमले का दावा किया

इराकी शिया मिलिशिया ने इजरायल पर ड्रोन हमले का दावा किया

20 Apr 2024 | 2:53 PM

बगदाद, 20 अप्रैल (वार्ता) इराक में अर्धसैनिक हशद शाबी बलों के सैन्य अड्डे पर अज्ञात ड्रोन द्वारा हमला किए जाने के कुछ घंटों बाद शनिवार को इराक में एक शिया मिलिशिया ने इजराइल के इलियट पर हमले की जिम्मेदारी ली।

see more..
उत्तर कोरिया ने रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए 'सुपर-लार्ज वॉरहेड' का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए 'सुपर-लार्ज वॉरहेड' का परीक्षण किया

20 Apr 2024 | 11:35 AM

प्योंगयांग, 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर कोरिया ने एक रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए "सुपर-लार्ज वॉरहेड" का शक्ति परीक्षण किया है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने उत्तर कोरिया के केसीएनए के हवाले से दी।

see more..
अमेरिका ने पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल सामग्री आपूर्ति करने वाली संस्थाओं पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल सामग्री आपूर्ति करने वाली संस्थाओं पर लगाया प्रतिबंध

20 Apr 2024 | 11:35 AM

वाशिंगटन, 20 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका ने पाकिस्तान को कथित रूप सेर बैलिस्टिक मिसाइल सामग्री की आपूर्ति करने वाले तीन चीनी और एक बेलारूसी इकाई पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह जानकारी विदेश विभाग ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

see more..
image