Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:51 Hrs(IST)
image
दुनिया


आईएईए का उत्तरी यूरोप में विकिरण स्रोत के अनुचित व्यवहार से इन्कार

वियना, 03 जुलाई (स्पूतनिक) अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने शुक्रवार को कहा कि उत्तरी यूरोप में विकिरण के हाल ही में बढ़े हुए स्तर संभवत: कुछ परमाणु रिएक्टर से जुड़े थे जिनके संचालन या रखरखाव के परिणाम स्वरूप बहुत कम रेडियोधर्मी रिलीज हुए।
आईएईए ने इस बात से भी इन्कार किया कि रेडियोधर्मी सामग्री के साथ अनुचित व्यवहार इसका कारण हो सकता है।
जून के अंत में उत्तरी यूरोप के देशों ने अपने क्षेत्र पर विभिन्न रेडियो आइसोटोपों के थोड़ा ऊंचे स्तर का पता लगाया। आईएईए ने कहा कि वे मानव स्वास्थ्य या पर्यावरण के लिए कोई खतरा नहीं उत्पन्न करते हैं।
एजेंसी ने कहा, “आईएईए के कृत्रिम रेडियोन्यूक्लाइड्स के मिश्रण के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर, जो इसे रिपोर्ट किया गया था, रिलीज संभवतः परमाणु रिएक्टर से संबंधित थी जो या तो ऑपरेशन में या रखरखाव में था। आईएईए ने इस बात से इंकार किया कि रिलीज रेडियोधर्मी स्रोत के अनुचित हैंडलिंग से संबंधित थी।”
आईएईए के अनुसार, “ रिलीज़ की भौगोलिक उत्पत्ति अभी तक निर्धारित नहीं की गई है।”
इससे पहले 40 से अधिक देशों ने आईएईए को सूचित किया कि उनकी मिट्टी पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई जो रिलीज को समझा सके।
मीडिया रिपोर्टों ने शुरुआत में जून के अंत में दावा किया था कि रेडियोन्यूक्लाइड्स रूस से उत्पन्न हुए थे।
संजय.श्रवण
स्पूतनिक
More News
‘हमास ने गाजा युद्धविराम समझौते की सभी शर्तों को खारिज किया’

‘हमास ने गाजा युद्धविराम समझौते की सभी शर्तों को खारिज किया’

16 Apr 2024 | 4:30 PM

गाजा, 16 अप्रैल (वार्ता/स्पूतनिक) फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने नवीनतम बंधक समझौते के प्रस्ताव के सभी शर्तों को खारिज कर दिया है, जिससे समझौते के तहत इज़रायल द्वारा रिहा किए जाने वाले फ़िलिस्तीनी कैदियों की संख्या में बढ़ गयी है।

see more..
image