Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:18 Hrs(IST)
image
दुनिया


इराक में कोरोना के 2170 नए मामले सामने आए

बगदाद, 09 जुलाई (शिन्हुआ) इराक में कोरोना वायरस के 2170 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 69612 पहुंच गयी है। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार नए मामलों में से 638 मामले बगदाद से, 208 सुलाएमनियाह, 145 कादिसियाह, 141 मामले करबाला, 137 मामले वासित और 131 मामले बसारा से सामने आए हैं जबकि अन्य मामले अलग-अलग प्रांत से सामने आए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से 103 और मौतें हुई है और मृतकों की संख्या 2882 पहुंच गयी है। मंत्रालय के अनुसार 1623 और मरीज इससे स्वस्थ्य हुए हैं और अब तक कुल 39502 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
शोभित
शिन्हुआ
image