Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:27 Hrs(IST)
image
दुनिया


मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार

कुआला लुम्पुर, 28 जुलाई (शिन्हुआ) मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक सत्ता का दुरुपयोग करने और भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिए गए हैं।
श्री नजीब पर भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे हैं जिसमें से एक मामले पर फैसला आया है। उन पर एसआरसी इंटरनेशनल द्वारा अपने निजी बैंक खाता में 99 लाख अमेरिकी डॉलर डलवाने का आरोप है।
कुआला लुम्पुर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद नजलन मोहम्मद गजली ने श्री नजीब को सातों आरोप का दोषी पाया। न्यायाधीश ने उन्हें 12 वर्षों की जेल और उन पर सत्ता का दुरुपयोग करने के मामले में 49.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया।
न्यायाधीश ने कहा कि अगर श्री नजीब जुर्माना नहीं भर सकेंगे तो उन्हें पांच वर्ष अतिरिक्त जेल की सजा काटनी होगी।
शोभित
शिन्हुआ
image