Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:03 Hrs(IST)
image
दुनिया


चीन का नेपाल के हुमला क्षेत्र पर दावा, दूतावास पर विरोध प्रदर्शन

काठमांडू 24 सितम्बर (वार्ता) लद्दाख में अतिक्रमण के प्रयासों में मात खाने के बाद अब चीन ने नेपाल के सुदूर उत्तर-पश्चिमी जिले हुमला पर अपना दावा करते हुए इस क्षेत्र में 11 मकानों का निर्माण किया है जिसके विरोध में लोगों ने राजधानी काठमांडू स्थित चीनी दूतावास के बाहर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया,।
हुमला में चीनी अतिक्रमण की रिपोर्ट सामने आने के बाद नेपाल के लोगों ने चीनी दूतावास के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और चीन से इस क्षेत्र को तुरंत खाली करने की मांग की।
इस बीच अधिकारियों की एक टीम ने हुमला का दौरा किया और जमीनी स्थिति की जांच की।
दूसरी तरफ चीनी दूतावास ने किसी नेपाली क्षेत्र में अतिक्रमण से इंकार किया है। दूतावास ने 11 मकानों को चीनी क्षेत्र में बताते हुए नेपाल से अपने दावे को सत्यापित करने के लिए कहा है।
टंडन
वार्ता
More News
दक्षिण चीन सागर में शांति के लिए  आसियान देशों के साथ काम करेगा चीन

दक्षिण चीन सागर में शांति के लिए आसियान देशों के साथ काम करेगा चीन

18 Apr 2024 | 2:45 PM

जकार्ता, 18 अप्रैल (वार्ता) चीन, दक्षिण चीन सागर में पार्टियों के आचरण पर घोषणा को पूरी तरह और प्रभावी ढंग से लागू करने और संहिता की बातचीत में तेजी लाने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के अन्य देशों के साथ काम करने के लिए तैयार है।

see more..
image