Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:00 Hrs(IST)
image
दुनिया


बंगलादेशी प्रवासी 1 अक्टूबर से ओमान में अपने कार्य स्थल को लौट सकेंगे : मोमेन

ढाका, 24 सितंबर (वार्ता) बंगलादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने गुरुवार को कहा कि कोरोना महामारी के कारण यहां फंसे बंगलादेशी प्रवासी एक अक्टूबर से ओमान में अपने कार्यस्थलों को लौट सकेंगे। उन्होंने कहा कि बंगलादेशी प्रवासी दूतावास से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेने की बाध्यता के बिना किसी भी विमान से ओमान लौट सकते हैं।
श्री मोमेन ने कहा कि उन्हें गुरुवार को ओमान सरकार का संदेश प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि लेकिन वापस लौटने वालों के पास वैध ओमान निवासी परमिट या इकमास, वैध पासपोर्ट और कोविड -19 परीक्षण रिपोर्ट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगंतुकों को ओमान आने पर पहले 14 दिनों को क्वारेंटीन से गुजरना पड़ेगा। विदेश मंत्री ने 54,000 रोहिंग्याओं को वापस बंगलादेश भेजे जाने की रिपोर्टों को खारिज कर दिया।
शुभम
वार्ता
image