Friday, Apr 26 2024 | Time 03:38 Hrs(IST)
image
दुनिया


मलेशियाई नियामकों ने दी बच्चों के लिए सिनोवैक कोविड-19 टीके को मंजूरी

कुआलालम्पुर, 01 अक्टूबर (वार्ता) मलेशिया सरकार ने शुक्रवार को 12-17 साल के बच्चों के लिए चीनी फार्मास्यूटिकल्यस कंपनी सिनोवैक बायोटक द्वारा बनायी गई कोविड-19 टीका कोरोना वेक के उपयोग के लिए सशर्त मंजूरी देने की घोषणा की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय महानिदेशक नूर हिशम अब्दुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि 12-17 आयु वर्ग के लिए कोरोनावैक टीकों के उपयोग के लिए देश के दवा नियंत्रण प्राधिकरण ने सहमति दे दी है। इस वैक्सीन के उपयोग को हालांकि उन लोगों के लिए प्राथमिकता दी जाती है, जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है और जिन्हें साथ ही अन्य बीमारियां नहीं है।
पहले चीन में सिनोवैक बायोटेक द्वारा निर्मित कोरोनावैक टीके और तैयार संस्करणों को पहले ही मलेशियाई नियामकों द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है और देश के टीकाकरण कार्यक्रम में टीकों का उपयोग किया जा रहा है।
मलेशिया में हाल के महीनों में टीकाकरण दर में वृद्धि हुई है और गुरुवार को देश में 3,29,163 डोज लगाए गए। देश की 72.1 फीसदी आबादी को कोरोना की पहली डोज लगायी जा चुकी है और 62 फीसदी को दोनों डोज लग चुकी है।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता.
image