Friday, Apr 26 2024 | Time 04:29 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान में कोरोना वायरस के 10135 नये मामले

तेहरान 02 अक्टूबर (वार्ता/शिन्हुआ) ईरान में शनिवार को कोरोना वायरस के 10,135 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56,11,700 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 217 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,20,880 हो गया है।
देश में अब तक 50,75,482 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। फिलहाल 5,802 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज किया जा रहा है।
शनिवार तक, 40,063,570 ईरानियों ने कोविड टीकों का पहला डोज प्राप्त कर लिया था जबकि इनमें से 16,532,554 ने दो बार का डोज लेकर टीकाकरण प्रक्रिया को पूरा कर लिया था।
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी मिशन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “अमेरिका के अवैध प्रतिबंधों ने देश को उचित समय पर टीकों तक पहुंच के अधिकार से वंचित कर दिया।”
संजय
वार्ता
image