Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:14 Hrs(IST)
image
दुनिया


Pakistan reports 1,490 new COVID-19 cases

पाकिस्तान में दर्ज कोरोना के 1,490 नए मामले
Islamabad, Oct 4 (UNI/Xinhua) Pakistan on Monday reported 1,490 new COVID-19 cases and 27 more deaths, the National Command and Operation Center (NCOC) said.इस्लामाबाद, 4 अक्टूबर (वार्ता) पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,490 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसी के साथ 27 लोगों की जानें गई हैं। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने इसकी जानकारी दी है।
The NCOC said the country's number of overall confirmed cases had risen to 1,251,348, including 1,177,249 who have recovered.एनसीओसी ने कहा कि देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,251,348 हो गई है, जिनमें से 1,177,249 लोग महामारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
The number of active cases has dropped to 46,206 who are under treatment across the country, while 3,407 are in critical condition.देश में उपचाराधीन सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 46,206 हो गई है, जबकि 3,407 मरीजों की हालत इस वक्त गंभीर है।
According to the NCOC, the pandemic killed 27 people on Sunday, increasing the death toll to 27,893.एनसीओसी के मुताबिक, महामारी की चपेट में आकर रविवार को 27 लोगों की मौत हो गई है और इसी के साथ मरने वालों की संख्या 27,893 तक पहुंच गई है।
Pakistan's southern Sindh province is the most affected region of the country with 460,111 infections followed by eastern Punjab province which has reported 433,286 infections.संक्रमितों की कुल 460,111 संख्या के साथ पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत देश का सबसे प्रभावित हिस्सा बना हुआ है। इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत है, जहां से 433,286 मामले दर्ज हुए हैं।
अरिजीताUNI/XINHUA GNK 1058
image