Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:20 Hrs(IST)
image
दुनिया


तालिबान प्रतिनिधिमंडल तुर्की पहुंचा

अंकारा, 14 अक्टूबर (वार्ता/स्पूतनिक) तालिबान का एक प्रतिनिधिमंडल अपने कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के साथ गुरुवार को तुर्की की राजधानी अंकारा पहुंचा। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने स्पूतिनक को यह जानकारी दी।
इससे पहले अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल काहर बाल्खी ने बताया कि अफगानिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल तुर्की के लिए रवाना हो गया है जो वहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेगा। दोनों पक्ष व्यापार, मानवीय सहायता, हवाई यातायात और प्रवासन जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि तालिबान का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए तुर्की पहुंच गया है। सूत्रों ने इस बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी। गौरतलब है कि अगस्त के मध्य में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। तालिबान सरकार को अभी तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने मान्यता नहीं दी है।
श्रवण जितेन्द्र
वार्ता
image