Friday, Apr 19 2024 | Time 02:19 Hrs(IST)
image
दुनिया


यूएई में हौती विद्रोहियों के संदिग्ध ड्रोन हमले में हमले में दो भारतीयों की मौत

अबु धाबी, 17 जनवरी (वार्ता) अबु धाबी में हुए हौती विद्रोहियों के संदिग्ध ड्रोन हमले में सोमवार को तीन पैट्रोलियम टैंकर फट गए, जिसके कारण दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले हौती विद्रोहियों ने लाल सागर में 02 जनवरी को यूएई के ध्वज वाले जहाज को जब्त करते हुए सात भारतीय चालक दल को कैद कर लिया था।
अबु धाबी में भारतीय दूतावास ने विस्फोट में दो भारतीयों के मारे की पुष्टि की है और कहा है कि दूतावास इस संबंध में यूएई प्रशासन के संपर्क में हैं।
भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा, "यूएई प्रशासन ने सूचना दी है कि एडीएनओसी भंडार टैंकों के करीब मुस्साफाह में हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हुई है, जिसमें दो भारतीय शामिल है।"
इससे पहले सरकारी न्यूज एजेंसी डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी ने जानकारी दी थी कि अबु धाबी पुलिस ने बताया है कि अबु धाबी राष्ट्रीय तेल कंपनी (एडीएनओसी) के करीब मुसाफ्फाह आईसीएडी 3 में सोमवार सुबह एक धमाका हुआ, जिसके उपरांत आग लग गई। घटना में तीन लोग मारे गए और अन्य छह घायल हो गए।
प्रशासन ने घटना में जांच शुरू कर दी है।
अभिषेक, संतोष
वार्ता
More News
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image