Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:03 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाकिस्तान: मोहम्मद कुरैशी का बेटा वोट खरीदने का आरोपी

इस्लामाबाद 15 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तान में पीपी 217 के जिला निगरानी अधिकारी हैदर रियाज ने पूर्व विदेश मंत्री शाह
महमूद कुरैशी के बेटे और यूसी-44 मुलतान में उपचुनाव में पाकिस्तान तहरीके ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के उम्मीदवार जैन कुरैशी के भ्रष्ट आचरण में शामिल होने पर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिये है।
डॉन ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।
जांच के आदेश के सोशल मीडिया से मिली शिकायत के बाद दिये गये, जिसमें कहा गया है कि जैन कुरैशी प्रत्येक
मतदाता को उसके पक्ष में दस वोट लाने पर एक नई मोटरसाइकिल देने की पेशकश कर रहे है।
जांच पत्र में कहा गया है कि इस तरह के आचरण को भ्रष्ट आचरण माना जाता है और पाकिस्तान के संविधान के
अनुच्छेद 218 (3) चुनाव आयोग को इनसे बचाने का अधिकार देता है।
मामले की जांच सदर सहायक आयुक्त और डीआरटीए सचिव, मुल्तान करेंगे।
जांगिड़, सोनिया
वार्ता
image