Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:38 Hrs(IST)
image
दुनिया


श्रीलंका में ईंधन की कीमतें घटी

कोलंबो, 17 जुलाई (वार्ता/शिन्हुआ) श्रीलंका की सरकारी कंपनी सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) और लंका इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (एलआईओसी) ने रविवार रात से ईंधन के खुदरा मूल्य में कटौती की है।
ऑक्टेन 92 पेट्रोल में 20 रूपये की कटौती के बाद देश में पेट्रोल 450 रूपये प्रति लीटर। तथा ऑक्टेन 95 पेट्रोल 10 रुपये की गिरावट के साथ 540 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा।
इसी प्रकार डीजल की कीमत में 20 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जाएगी और नई कीमत 440 रुपये होगी। तथा सुपर डीजल की कीमत 10 रुपये की कमी के बाद यह 510 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा।
बिजली और ऊर्जा मंत्रालय ने 21 जुलाई से ईंधन के वितरण को व्यवस्थित करने के लिए एक नई डिजिटल प्रणाली भी पेश की। इस योजना में सीपीसी और एलआईओसी दोनों हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका फरवरी से ही ईंधन की किल्लत का सामना कर रहा है।
राम
वार्ता/शिन्हुआ
image