Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:44 Hrs(IST)
image
दुनिया


अमेरिकी सेना के नेशनल गार्ड यूक्रेन की सेना को प्रशिक्षण देंगे

वाशिंगटन, 18 जुलाई (वार्ता/स्पूतनिक) जर्मनी में अमेरिका की सेना के 140 नेशनल गार्ड यूक्रेन के सैनिकों को प्रशिक्षित करने में मदद के लिए तैनात हैं।
अमेरिकी सेना के नेशनल गार्ड ने सोमवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “27वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड कॉम्बैट टीम को सौंपे गए न्यूयॉर्क आर्मी नेशनल गार्ड के एक सौ चालीस सैनिकों ने 15 जुलाई को अपने परिवारों को विदाई दी और यूक्रेन के सैनिकों को प्रशिक्षित करने में मदद करने के लिए जर्मनी में एक मिशन पर रवाना हो गये है।”
जर्मनी में तैनात किए जा रहे सैनिक 160 फ्लोरिडा नेशनल गार्ड सैनिकों का स्थान लेंगे जो कि यूक्रेन में सैनिकों को प्रशिक्षण दे रहे थे। लेकिन बाद में उनके देश पर रूस के विशेष सैन्य अभियान के बाद उन्हें जर्मनी भेज दिया गया था।
विज्ञप्ति में यह नहीं बताया गया है कि न्यूयॉर्क आर्मी नेशनल गार्ड से यूक्रेन के सुरक्षाबलों को किस तरह का प्रशिक्षण देंगे।
राम
वार्ता/स्पूतनिक
image