Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:48 Hrs(IST)
image
दुनिया


हमजा शहबाज की मुख्यमंत्री की कुर्सी बरकरार रखने की कवायद

इस्लामाबाद, 24 जुलाई (वार्ता ) पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) उमर अता बंदियाल से पंजाब के मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए अपनी अध्यक्षता में एक पूर्ण पीठ का गठन करन करने का पूरजोर आग्रह किया है, ताकि तकनीकी आधार पर श्री हमजा शहबाज की मुख्यमंत्री की कुर्सी बरकरार रखी जा सके।
पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रब्यून ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
सत्तारूढ़ गठबंधन ने कहा, "एससी के सभी सम्मानित न्यायाधीशों के लिए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) की समीक्षा अनुरोध, वर्तमान याचिका और अन्य संबंधित आवेदनों को एक साथ सुनना उचित होगा ये बहुत ही महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, राजनीतिक और संवैधानिक मामले हैं।"
गबंधन में शामिल दलों ने अनुच्छेद 63ए पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए, कहा कि राजनीतिक अस्थिरता के कारण देश की अर्थव्यवस्था दिवालिया होने के कगार पर है और साथ ही मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और गरीबी के रूप में लोगों इसका भार झेलना पड़ रहा है। "
गठबंधन ने श्री इमरान खान को लताड़ते हुए कहा, "श्री इमरान खान जवाबदेही से बचने, अपने भ्रष्टाचार को छिपाने और चुपके से सत्ता हासिल करने के उद्देश्य से बार-बार राजनीति में अराजकता पैदा कर रहे हैं।"
संतोष,आशा
वार्ता
image