Friday, Apr 19 2024 | Time 07:19 Hrs(IST)
image
दुनिया


इंटरबैंक बाजार में पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले पहुंचा 236 पर

इस्लामाबाद 27 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तानी मेंं बुधवार को इंटरबैंक बाजार में एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया लगातार गिरते हुए 236 के निचले स्तर पर पहुंच गया।
पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा संघ (एफपीए) के मुताबिक आज पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 3.77 रुपए नीचे गिरकर 236.70 रुपए पर पहुंच गया जो मंगलवार को 232.93 पर बंद हुआ था।
एफएफ के अध्यक्ष मलिक बोस्टन ने कहा कि डॉलर की आमद बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि इससे रुपये में स्थिरता आएगी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के साथ व्यापार के लिए स्थानीय मुद्रा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए क्योंकि इससे विदेशी मुद्रा में दो अरब डॉलर की बचत होगी।
श्री बोस्टन ने कहा देश में वर्तमान में डालर की आमद में कमी है। ऐसे में अफगानिस्तान से आयात के लिए दो अरब डॉलर का हस्तांतरण करना हमारी मुश्किलों को ओर बढ़ा रहा है।
इस बीच ट्रेस्मार्क में रणनीति प्रमुख कोमल मंसूर ने कहा कि पाकिस्तानी रूपया तब तक दबाव मे रहेगा जब तक देश में डॉलर की कमी रहेगी।
उप्रेती, सोनिया
वार्ता
More News
म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

म्यांमार में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 हुए घायल

18 Apr 2024 | 6:53 PM

यांगून, 18 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार के यांगून क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक ट्रक और दो अन्य वाहनों की टक्कर में 22 लोग घायल हो गये। श्वे मायितर बचाव संगठन के एक अधिकारी ने गुरुवार को शिन्हुआ को यह जानकारी दी।

see more..
image