Friday, Apr 26 2024 | Time 05:27 Hrs(IST)
image
दुनिया


बंगलादेश और यूएई संबंध मजबूत करेंगे

ढाका, 29 जुलाई (वार्ता) बंगलादेश और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्विपक्षीय सहयोग और मित्रता को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं।
कॉक्स बाजार पर हुई दूसरी विदेश कार्यालय परामर्श की बैठक के दौरान दोनों देशों ने यह फैसला किया। बंगलादेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ विदेश सचिव मसूद बिन मोमन ने किया। यूएई दल का नेतृत्व आर्थिक एवं व्यापार मामलों के सहायक मंत्री डॉ अब्दुल नासिर जमाल अल शाली ने किया।
दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने अपने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय सहयोग के पहलुओं पर समीक्षा की। बैठक में वाणिज्य एवं व्यापार, विशेष आर्थिक क्षेत्रों में यूएई से निवेश, मानव संसाधन विकास, लोगों का लोंगो से सम्पर्क और खाद्य सुरक्षा पर सहयोग आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। दोनों देशों ने अपनी मित्रता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का निर्णय लिया।
जांगिड़.श्रवण
वार्ता
image