Friday, Apr 26 2024 | Time 02:11 Hrs(IST)
image
दुनिया


चीन की सैन्य ड्रिल को ताइवान ने बताया अपनी सुरक्षा काे खतरा

ताइपे 03 अगस्त (वार्ता) ताइवान के रक्षा मंत्री देश की समुद्री सीमा के निकट चीन की सेना द्वारा की गयी सैन्य ड्रिल की बुधवार को कड़ी आलोचना की और इसे क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया।
रक्षा विभाग के प्रवक्ता सुन ली फांग के हवाले से सीएनए न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में चीन की सेना की ओर से की गयी इस उकसावे की कार्रवाई को ताईवान की संप्रभुता पर खतरा और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया क्योकि जहां यह ड्रिल की गयी वह इलाका ताइवान की जलीय सीमा क्षेत्र के काफी पास है।
प्रवक्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन को डिजिटली संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। गौरतलब है कि अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन ने कड़ा विरोध जताया है।
सुश्री पैलोसी के मंगलवार देर रात ताइपे में उतरने के बाद ही पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने एक बयान जारी कर घोषणा की थी कि वह ताइवान के चारों ओर विभिन्न जलीय क्षेत्रों में छह जगहों पर सैन्य ड्रिल गुरूवार से रविवार के बीच करेगा।
सोनिया,आशा
वार्ता
image