Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:43 Hrs(IST)
image
दुनिया


स्पेन में महिलाओं पर छह सिरिंज हमलों की जांच शुरू

मैड्रिड, 03 अगस्त (वार्ता) स्पेन के नागरिक सुरक्षा बल ने इबीसा और मलोर्का नाइटक्लब में महिलाओं पर छह संदिग्ध सिरिंज हमलों की जांच शुरू कर दी है। यूरोपा प्रेस ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये हमले जून और जुलाई के बीच छुट्टिया बिताने के लिए पसंदीदा रिसॉर्ट बेलेरिक आइलैंड्स पर हुए और इनमे डकैती या यौन शोषण के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिला है।
इस तरह के हमले स्पेन फ्रांस और ब्रिटेन में भीड़-भाड़ वाली जगह पर युवतियों को सीरिंज से चुभने या नशीले पदार्थों के इंजेक्शन लगाने के कई मामलों से मिलते जुलते है।
स्पेन की समाचार एजेंसी ने कहा कि इबीसा में चार महिलाओं और मल्लोर्का में दो महिलाओं पर हुए हमलों में दवाओं या अन्य जहरीले रसायनों के कोई निशान नहीं मिले हैं।
इसी तरह के मामले नवरे प्रांत के पैम्प्लोना में, कैटेलोनिया के बार्सिलोना में और बास्क काउंटी में बैल की दौड़ के त्योहार के दौरान दर्ज किए गए थे और एक मामले में जहरीले पदार्थ के साक्ष्य मिले है।
सैनी राम
वार्ता
image