Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:55 Hrs(IST)
image
दुनिया


नैंसी पेलोसी की यात्रा पर चीन की कार्रवाई उचित

बीजिंग 08 अगस्त (वार्ता/शिन्हुआ) चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि अमेरीकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नेंसी पिलोसी की ताइवान यात्रा के जवाब में चीन ने जो कार्रवाई की है, वह उचित है।
प्रवक्ता वू कियान ने यह टिप्पणी चीन और अमेरिका की सेनाओं के बीच तीन आदान-प्रदान गतिविधियों को रद्द करने सहित जवाबी कार्रवाई के संबंध में एक मीडिया के प्रश्न का उत्तर देते हुए की।
श्री वू ने कहा कि वर्तमान तनाव, ताइवान में अमेरिका की तरफ से उकसावे का परिणाम है और इसके लिए अमेरिका को पूरी जिम्मेदार लेनी चाहिए और उसे गंभीर परिणामों का सामना करना पडेगा।
उन्होंने कहा कि चीन की तरफ से चीन-अमेरिका संबंधों , दोनों सेनाओं के बीच संबंधों और ताइवान के सवाल पर स्थिति स्पष्ट कर दी गई थी और पेलोसी की ताइवान यात्रा पर अमेरिका को बार बार गंभीर रुप से बताया गया लेकिन अमेरिका ने विश्वासघात किया।
जांगिड़, सोनिया
वार्ता/शिन्हुआ
image