Friday, Feb 7 2025 | Time 03:08 Hrs(IST)
image
दुनिया


अट्ठारहवां एशियाई वित्तीय मंच हांगकांग में खुला

हांगकांग सिटी, 13 जनवरी (वार्ता) हांगकांग में सोमवार को 18वें एशियाई वित्तीय फोरम की शुरुआत हुई जिसमें वैश्विक गतिशीलता और वित्तीय नीतियों, वैश्विक सहयोग के साथ-साथ भविष्य के विकास के लिए नयी पहलों पर चर्चा की जाएगी।
हांगकांग व्यापार विकास परिषद (एचकेटीडीसी) के अध्यक्ष पीटर लैम ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि ‘पावरिंग द नेक्स्ट ग्रोथ इंजन’ विषय के अंतर्गत दो दिवसीय मंच इस बात पर चर्चा करेगा कि वित्त उद्योग और कॉर्पोरेट जगत अगली पीढ़ी के नए व्यवसायों एवं उद्योगों का समर्थन किस प्रकार से कर सकते हैं जिससे उन्हें अपनी क्षमता को उजागर करने और आने वाले वर्षों में वैश्विक विकास को गति देने में मदद मिल सके।
हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एचकेएसएआर) सरकार के साथ एचकेटीडीसी इस कार्यक्रम का सह-आयोजक है।
एचकेएसएआर के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा कि हांगकांग अपने अगले विकास इंजन को शक्ति प्रदान करने और क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने के लिए तैयार है।
ली ने कहा, उस उद्देश्य के लिए, हांगकांग एक अंतरराष्ट्रीय संपत्ति एवं धन प्रबंधन केंद्र के रूप में अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता सहित अपने मौजूदा लाभों को बढ़ाएगा। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण व्यापार केंद्र के विकास सहित नए विकास क्षेत्रों की खोज करने के प्रयासों का भी वादा किया।
इस वर्ष के आयोजन में 50 से अधिक देशों और क्षेत्रों के लगभग 3,600 वित्तीय और व्यावसायिक प्रतिनिधियों के वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण, नए बाजार के अवसरों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, फिनटेक, स्थिरता और परोपकार सहित विषयों पर 40 से अधिक सत्र होने की उम्मीद है।
अभय अशोक
वार्ता
More News
बंगलादेश ने भारतीय उच्चायुक्त पवन को तलब किया

बंगलादेश ने भारतीय उच्चायुक्त पवन को तलब किया

06 Feb 2025 | 10:05 PM

ढाका/नयी दिल्ली 06 फरवरी (वार्ता) बंगलादेश की सेना समर्थित अंतरिम सरकार ने गुरुवार को भारत में शरण लिए हुए अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा दिए गए 'झूठे और मनगढ़ंत बयानों' के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। न्यूएजबीडी की रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्रालय ने भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त पवन बाधे को एक विरोध पत्र सौंपा। उन्हें सुश्री हसीना के ऑडियो बयान के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के एक दिन बाद मंत्रालय में तलब किया गया था।

see more..
फिलीपींस में विमान दुर्घटना में चार की मौत

फिलीपींस में विमान दुर्घटना में चार की मौत

06 Feb 2025 | 10:04 PM

मनीला, 06 फरवरी (वार्ता) दक्षिणी फिलीपींस के मागुइंदानाओ डेल सुर प्रांत में गुरुवार को निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन विदेशियों सहित चार लोगों की मौत हो गई।

see more..
image