Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:18 Hrs(IST)
image
दुनिया


ओबामा ने क्यूबा के लिए राजदूत मनोनित किया

ओबामा ने क्यूबा के लिए राजदूत मनोनित किया

वाशिंगटन, 28 सितंबर (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पचास साल के बाद क्यूबा में जेफरे डी लॉरेंटिस को पहला अमेरिकी राजदूत मनोनित किया है। व्हाइट हाउस की ओर से कल जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री ओबामा ने क्यूबा के लिए राजदूत मनोनित करने के बाद कहा 'आज, मैं पचास वर्षों से अधिक समय के बाद क्यूबा के लिए जेफरे डी लॉरेंटिस को पहला राजदूत मनोनित करने पर गर्व महसूस कर रहा हूं।' श्री ओबामा ने श्री डी लॉरेंटिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका तथा क्यूबा के बीच संबंधों को सामान्य करने में महत्वपूर्ण नेतृत्व की है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी हितों को आगे बढाते हुए क्यूबा के लोगों के साथ सामंजस्य बनाने में श्री डी लॉरेंटिस से बेहतर कोई और नहीं हो सकता है। उन्होंने श्री डी लॉरेंटिस को एक पेशेवर राजनयिक के रूप में वर्णित किया जिसके पास क्यूबा तथा लैटिन अमेरिका का व्यापक अनुभव है। गौरतलब है कि श्री ओबामा मार्च में क्यूबा की यात्रा पर गये। पिछले करीब 90 वर्षों में क्यूबा की यात्रा पर जाने वाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। श्री ओबामा की इस यात्रा से शीत युद्ध के दौर से दशकों से चली आ रही शत्रुता को समाप्त करने की दिशा में एक बेहतर कदम माना गया। आजाद वार्ता

image