Friday, Apr 26 2024 | Time 00:55 Hrs(IST)
image
दुनिया


रूस सीरिया में वायुसेना और नौसेनिक अड्डों का करेगा आधुनिकीकरण

मास्को.15 जनवरी (रायटर) रूस ने सीरिया में अपनी नौसेना और वायुसेना के ठिकानों में सुधार करने की योजना बनाई है।
इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से आज इस बात की जानकारी दी। इस योजना के पीछे रूस का लक्ष्य मध्यपूर्वी देश में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है।
सूत्रों ने बताया कि रूस की योजना लताकिया के पास इमेइमीन वायु सेना अड्डे की हवाई पट्टी की मरम्मत करना है। जबकि रूस की योजना तारतुस नौसेना अड्डे का आधुनिकीकरण करना भी है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना की मदद कर रही रूसी सेना की वापसी की घोषणा भी की है। लेकिन मास्को हेमइमिन और तारतस दोनों में अपनी स्थाई उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है।
रूस की जमीन से जमीन तक मार करने वाली एस-300 मिसाइल तैनात करने की योजना है।
रवि देवेन्द्र
रायटर
image