Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:10 Hrs(IST)
image
दुनिया


इक्वाडोर में सत्तारूढ़ वामपंथी दल प्रारंभिक रूझान में आगे

क्विटो, 20 फरवरी (रायटर) इक्वाडोर की सत्तारूढ़ वामपंथी दल के लेनिन मोरेनो को संपन्न हुए संसदीय चुनाव के प्रारंभिक रूझानों में 37.85 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ है जबकि उनके प्रतिद्वंदी कंजर्वेटिव दल के पूर्व बैंकर गुईलेर्मो लस्सो को 30.81 प्रतिशत मत हासिल हुआ है।
यह रूझान 20.9 प्रतिशत मतपत्रों की आधिकारिक गिनती में सामने आया है। इससे पहले श्री मोरेनो को एग्जिट पोल में भी अपने प्रतिद्वंदी से आगे बताया जा रहा था।
अपना पैर गंवा चुके पूर्व उप-राष्ट्रपति श्री मोरेनो को दो अप्रैल को होनेवाले दूसरे चरण की प्रक्रिया से बचने के लिए 40 प्रतिशत वैध मत और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 10 प्रतिशत का अंतर रखना अनिवार्य होगा। तभी लगभग एक दशक तक वह इस तटीय देश पर शासन कर सकते हैं।
साेनू
रायटर
image