Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:56 Hrs(IST)
image
दुनिया


तुर्की ने आईएस के 35 संदिग्धों को हिरासत में लिया

अंकारा 22 फरवरी (रायटर) तुर्की के अधिकारियों ने आज इस्तांबुल में विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 35 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।
तुर्की के प्रसारक हबेर्तुक के अनुसार पुलिस ने शहर के 41 स्थानों पर छापा मारकर इन संदिग्धों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने इस दौरान आईएस से संबंधित कई दस्तावेज भी जब्त किये हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 18 माह के दौरान तुर्की में हुये कई हमलों के पीछे आईएस का हाथ था। इस वजह से अधिकारियों के लिये यह जरूरी हो गया था कि वे आतंकवादियों के नेेटवर्क का पता लगाये। नववर्ष की पूर्व संध्या के दौरान इस्तांबुल के एक क्लब में हुये हमले में 39 लोगों की मौत हो गयी थी।
राहुल देवेन्द्र
रायटर
image