Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:51 Hrs(IST)
image
दुनिया


मलेशिया ने 30 जून तक बाक्साइट खनन पर राेक लगाई

कुआलालंपुर,28 मार्च (रायटर) मलेशिया सरकार ने एल्यूमीनियम से पर्यावरण हो रहे नुकसान को कम करने की दिशा में आज एक जन उपयोगी कदम उठाते हुुए बाक्साइट खनन पर 20 जून तक रोक लगा दी। इस राेक का मकसद बाक्साइट के बाकी बचे स्टाक को उपयोग में लाना है।
प्राकृतिक संसाधन और पर्यावरण मंत्री वान जुनैदी तुआंकू ने बताया कि यह बाक्साइट उत्पादक राज्य पाहांग में अभी भी 21़ 5 लाख टन कच्चा बाक्साइट पड़ा हुआ है और जब तक इसका उद्याेगों में उपयोग नहीं हाे जाता तब तक नए खनन पर 30 जून तक रोक रहेगी। बाक्साइट खनन पर राेक से पहले यहां कुल बाक्साइट की मात्रा 54 लाख टन थी।
मलेशिया में बाक्साइट खनन काफी हद तक अनियंत्रित है और इसी की वजह से असुरक्षित खनन के कारण तथा उपयुक्त सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने से पर्यावरण तथा जल संसाधनोें को काफी नुकसान हाे रहा है। विभिन्न संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर बहुत जोर शोर से उठाया है।
सरकार ने पिछले वर्ष जनवरी में बाक्साइट खनन पर तीन माह का प्रतिबंध लगाया था आैर समय समय पर इसे आगे बढ़ाया जाता रहा है ताकि शेष बचे बाक्साइट का उपयोग हो सके।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष फरवरी तक केवल 30़ 5 लाख टन बाक्साइट का निर्यात ही हाे सका है।
जितेन्द्र अमित
रायटर
image