Friday, Apr 26 2024 | Time 01:34 Hrs(IST)
image
दुनिया


राष्ट्रीय सुरक्षा को नुुकसान पहुंचाने के संदेह में ताइवानी निवासी की जांच

बीजिंग/ताइपे 29 मार्च (रायटर) चीन से लापता ताईवान निवासी की जांच की जा रही है। चीन को संदेह है कि इस व्यक्ति से उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा काे खतरा हो सकता है।
चीन की सरकार ने बताया कि ली मिंग-चे नाम का यह व्यक्ति एक कॉलेज कर्मचारी है जिसे चीन में मानव अधिकारों के समर्थन के तौर पर जाना जाता है। इस माह की शुरुआत में वह मकाऊ के रास्ते चीन पहुंचा था और जुहाई शहर से लापता हो गया था।
चीन में ताइवान मामले के कार्यालय के प्रवक्ता मा शिओगुआंग ने बताया, “समझा जाता है कि ताइवान निवासी ली मिंग-चे को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए संदिग्ध गतिविधियों में देखा जा रहा है और संबंधित प्राधिकरण द्वारा इसकी जांच की जा रही है। अभी उसका स्वास्थ्य अच्छा है।”
19 मार्च को ली के लापता होने के एक सप्ताह बाद चीन की तरफ से यह पहला आधिकारिक बयान है।
मामले की अधिक जानकारी दिये बिना शिओगुआंग ने कहा कि ली के मामले को कानूनी तरीके से निपटा जा रहा है। ली के परिवार ने मांग की उन्हें उससे मिलने दिया जाये।
अमित, उप्रेती
रायटर
image