Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:16 Hrs(IST)
image
दुनिया


मिस्र में शीर्ष अभियोजक की हत्या के मामले में 28 को मृत्युदंड

काहिरा, 22 जुलाई (रायटर) काहिरा की एक अदालत ने मिस्र के शीर्ष अभियोजक की हत्या के मामले में आज 28 लोगों को मौत की सजा सुनायी और 15 अन्य लोगों को 25-25 वर्ष की कैद की सजा सुनायी।
अदालत ने जून में हत्या के दोषियों को मौत की सजा देने की सिफारिश देश के शीर्ष धर्मगुरु ‘द ग्रांड मुफ्ती’ को
भेजी थी। उनकी आेर से सिफारिश मंजूर किए जाने के बाद अदालत ने आज 28 लोगों को मौत की सजा सुनायी। इस
सजा को चुनौती दी जा सकती है।
गौरतलब है कि शीर्ष सरकारी अभियोजक हिशाम बरकत की 2015 में उनके काफिले पर हुए कार बम हमले में मौत हो गयी थी। मिस्र ने इस हमले के लिए मुस्लिम ब्रदरहुड और गाजा स्थित हमास विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन दोनों संगठनों ने इस आरोप का खंडन किया था।
यामिनी.श्रवण
रायटर
image