Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:31 Hrs(IST)
image
दुनिया


उत्तर कोरिया से तनाव के बीच चीन ने शुरु की तैयारी

बीजिंग 25 जुलाई (रायटर) उत्तर कोरिया से सीमा पर संभावित तनाव के बीच चीन ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है और वह एक नया सैन्य दस्ता बनाने के अलावा सीमा पर रह रहे नागरिकों के लिये बंकर बना रहा है।
वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया द्वारा 2006 में पहला परमाणु परीक्षण करने के बाद से चीन ने उत्तर कोरिया से लगती सीमा पर कंटीली तार लगाने के अलावा गश्त भी बढ़ा दी है।
चीनी सेना,सरकारी वेबसाइट और चीनी एवं विदेशी विशेषज्ञों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की सीमा पर अपनी सेना को दोबारा संगठित कर रहा है। चीनी सरकार हालांकि यह कई बार दोहरा चुकी है कि उत्तर कोरिया मुद्दा सेना से हल नहीं किया जा सकता है।
कोरियाई प्रायद्वीप पर संघर्ष छिड़ने के संबंध में पूछे जाने पर चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने संवाददाताओं से कहा कि वह ऐसे परिकल्पित प्रश्न का कोई जवाब नहीं दे सकते।
सं देवेन्द्र
रायटर
image