Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:10 Hrs(IST)
image
दुनिया


अपनी सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाएगा तुर्की

इस्तांबुल, 25 सितंबर (रायटर) तुर्की ने इराक के कुर्द क्षेत्र में स्वतंत्रता को लेकर होने आज हो रहे जनमत संग्रह पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा है यदि उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई खतरा उत्पन्न होता है तो अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत वह सभी आवश्यक कदम उठाएगा।
तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर आज इस बात की जानकारी दी।
वक्तव्य के अनुसार तुर्की इस जनमत संग्रह को मान्यता नहीं देता और इसके नतीजों को भी नहीं मानेगा तथा यह जनमत संग्रह इराक और पूरे क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
विदेश मंत्रालय ने तुर्की के नागरिकों के लिए यात्रा संबंधी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उन्हें इराक कुर्द क्षेत्र के दोहुक, इरबिल और सुलेमानिया प्रांत को जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए।
रवि जितेन्द्र
रायटर
image