Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:28 Hrs(IST)
image
राज्य


बिहार में एनएच107 का होगा चौड़ीकरण : नंदकिशोर

बिहार में एनएच107 का होगा चौड़ीकरण  : नंदकिशोर

पटना 19 सितंबर (वार्ता) बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने आज बताया कि राज्य में महेशखूंट से पूर्णिया को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 107 की चौड़ाई बढ़ाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

श्री यादव ने यहां बताया कि सीमांचलन को छूने वाले एनएच 107 में महेशखूंट से पूर्णिया वाया मधेपुरा-सहरसा मार्ग को 10 मीटर और चौड़ा करने की दिशा में विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस एनएच पर जहां बाईपास बनाना है उसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) शीघ्र देने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।

मंत्री ने बताया कि यह मार्ग रख-रखाव और निर्माण की दिशा में लम्बे समय से चुनौतीपूर्ण रहा है। राज्य सरकार ने भी इस चुनौती को स्वीकार किया और सतत् प्रयास से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस पथ के 10 मीटर चौड़ीकरण योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है, लेकिन भू-अर्जन का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण संबंधित संवेदकों द्वारा कार्य आरंभ नहीं हो पा रहा है।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image