Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:26 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


एनआईए ने पूछताछ के लिए मीरवाइज को फिर भेजा समन

एनआईए ने पूछताछ के लिए मीरवाइज को फिर भेजा समन

श्रीनगर, 05 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी करतूतों के लिए पाकिस्तान से धन लेने संबंधी आरोपों से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए हुर्रियत के उदारवादी धड़े के प्रमुख मीरवाइज मौलवी उमर फारूक को 18 अप्रैल को नयी दिल्ली आने के लिए तीसरी बार समन जारी किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने मीरवाइज को जारी नोटिस में उन्हें नयी दिल्ली एनआईए मुख्यालय में 18 अप्रैल को पेश होने को कहा है और यह भी कहा गया है कि उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

गौरतलब है कि सुरक्षा और अन्य कारणों का हवाला देते हुए मीरवाइज ने इससे पहले दो बार नयी दिल्ली आने से मना कर दिया था। उन्होंने 18 मार्च को फिर दोहराया था कि वह पूछताछ में सहयोग के लिए तैयार हैं लेकिन पूछताछ का स्थान दिल्ली के बजाय श्रीनगर रखने का आग्रह किया था।

हुर्रियत के प्रवक्ता ने बताया कि मीरवाईज ने अपने वकील के जरिए इससे पहले 10 मार्च और 18 मार्च को अपनी चिंताओं से एनआईए को अवगत करा दिया था।

जितेन्द्र.श्रवण

वार्ता

More News
जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

24 Apr 2024 | 7:27 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आम जनता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील की।

see more..
image