Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:27 Hrs(IST)
image
खेल


विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं निकहत

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं निकहत

नई दिल्ली,15 मई (वार्ता) भारत की निकहत जरीन रविवार को एकतरफा जीत के साथ तुर्की के शहर इस्तांबुल में जारी 12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 52 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

प्री-क्वार्टर फाइनल में निकहत का सामना मंगोलिया की लुत्सैखान अल्तांतसेटसेग से हुआ, जिसे उन्होंने 5-0 से एकतरफा अंदाज में जीता। हालांकि शिक्षा (54 किग्रा) को युवा एशियाई कांस्य पदक विजेता येसुगेन ओयुंटसेटसेग के हाथों 2-3 से करीबी हार मिली। अब तक कुल पांच मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं जबकि चार अन्य आज रात अपना-अपना प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी।

बहरहाल, पहले राउंड में निकहत और लुत्सैखान ने बेहद आक्रामक खेल दिखाया लेकिन निकहत दो कदम आगे रहीं। लुत्सैखान ने कई मौकों पर निकहत पर हावी होने की कोशिश की लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने अपना पूरा दमखम लगाते हुए उनके सारे प्रयासों को नाकाम करते हुए पांच में से चार जजों को प्रभावित किया।

दूसरे राउंड में निकहत ने लुत्सैखान पर कोई रहम नहीं दिखाया और कई जोरदार मुक्के मारे। यह राउंड पूरी तरह निकहत के नाम रहा और वह सभी जजों से पूरे अंक बटोरने में सफल रहीं।

तीसरे राउंड में भी निकहत पूरे आत्मविश्वास से लुत्सैखान पर मुक्के बरसातीं रहीं और अंततः विजेता बनकर उभरीं। क्वार्टर फाइनल में निकहत का सामना इंग्लैंड के चार्ली डेविसन से होगा, जिन्होंने टोगो की हैनाइट कायला को हराया।

रविवार को चार अन्य भारतीय मुक्केबाज अंतिम-16 दौर के मुकाबलों में एक्शन में होंगी। परवीन (63 किग्रा) पूर्व युवा ओलंपिक चैंपियन अमेरिका की जजैरा गोंजालेज से भिड़ेंगी। इसी तरह, अनामिका (50 किग्रा) का सामना विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टी ली हैरिस से होगा। जैस्मीन (60 किग्रा) का सामना ऑस्ट्रेलिया की एंजेला हैरिस से होगा। इस बीच, 2017 यूथ वर्ल्ड चैंपियन अंकुशिता (66 किग्रा) पोलैंड की अनीता रायगिल्स्का के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करेंगी।

चार भारतीय मुक्केबाज पहले ही क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। सभी क्वार्टर फाइनल सोमवार को होंगे।2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू (48 किग्रा) अपने क्वार्टर फाइनल मैच में कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा से भिड़ेंगी। इसके बाद मनीषा (57 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में युवा विश्व कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की नामुन मोनखोर की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

इसी तरह, टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा चुकीं दो बार की एशियाई चैंपियन पूजा रानी (75 किग्रा) अपने अंतिम-8 मैच में ऑस्ट्रेलिया की जेसिका बागले से भिड़ेंगी। नंदिनी (81+ किग्रा) का क्वार्टर फाइनल मुकाबला मोरक्को की खदीजा मार्डी के खिलाफ होगा। नंदिनी सीधे क्वार्टर फाइनल से ही अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

राज

वार्ता

More News
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

25 Apr 2024 | 8:22 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने और उच्चतम घरेलू स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

see more..
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image