Friday, Mar 29 2024 | Time 16:24 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नांदेड में रविवार मध्यरात्रि से नौ दिन का कर्फ्यू

नांदेड में रविवार मध्यरात्रि से नौ दिन का कर्फ्यू

नांदेड़, 12 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के नांदेड में कोरोना वायरस की श्रृखला को तोड़ने के लिए रविवार मध्यरात्रि से 20 जुलाई मध्यरात्रि, नौ दिनों तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

जिलाधिकारी विपिन इटानकर ने कहा कि अवधि के दौरान किराने की दुकानें भी बंद रहेंगी।

जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक ने संयुक्त रुप से अपील में कहा है कि बिना किसी कारण के सड़कों पर चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

इस बीच महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी और जिला अभिभावक मंत्री अशोक चव्हाण ने रविवार को कहा कि सभी लोगों की मदद से कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ा जा सकता यही विकल्प है और उन्होंने इसे सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से कर्फ्यू के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।

उन्होंने इस संबंध में डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की।

श्री चव्हाण ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नागरिक कर्फ्यू नियमों के अनुपालन में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे।

राम

वार्ता

image