worldPosted at: Jun 26 2017 9:08AM कोलंबिया में जलाशय में नौका पलटने से नौ लोगाें की मौत, 28 लापता
बगोटा 26 जून (रायटर) काेलंबिया में एंटिओक्यू प्रांत के पेनोल-गुआतापे स्थित जलाशय में एक पर्यटक नौका के पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि 28 अन्य लापता हैं। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दुर्घटना कैसे घटी और न ही कोई विस्तृत विवरण दिया है। एंटिओक्यू प्रांत के आपदा राहत प्रमुख मार्गरिटा मोनकाडा ने बताया कि नौका में करीब 170 पर्यटक सवार थे जो सप्ताहंत छुट्टी मनाने जा रहे थे। जलाशय में नौका के पलट जाने से नौ लोगों की डूबकर मौत हो गयी और 28 लोग लापता हैं। बचाव दलों ने 99 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है तथा बचावकार्य जारी है। राष्ट्रपति जुआन मेनुएल सेंटोस ने ट्विटर पर कहा कि बचाव दल अौर वायुसेना के जवान मौके पर यात्रियों की मदद कर रहे हैं। टंडन रायटर