Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:32 Hrs(IST)
image
दुनिया


बीजिंग में कोरोना के नौ नये मामले

बीजिंग में कोरोना के नौ नये मामले

बीजिंग 22 जून (शिन्हुआ) चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नौ नये मामले दर्ज किये गये हैं ।

नगर निगम स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। आयोग ने बताया कि यहां रविवार को कोरोना से संक्रमित पाये गये लोगों में से दो संदिग्ध है, जबकि पांच लोग अलक्षणी यानी ऐसे लोग जो वायरस से संक्रमित तो हैं, लेकिन इसके लक्षण दिखाई नहीं देते। आयोग के अनुसार बीजिंग में 11 जून से 21 जून तक कोविड-19 के 236 मामले दर्ज किये गये हैं और ये सभी मामले घरेलू संक्रमण के हैं और सभी लोगों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

आयोग ने बताया कि 22 अलक्षणी कोरोना मरीजों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है तथा एक विदेशी नागरिग भी बीजिंग के अअस्पातल में भर्ती है।

संतोष

शिन्हुआ

image