Friday, Apr 19 2024 | Time 08:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नौ महीनों में नौ घोटाले हुए: अभय चौटाला

नौ महीनों में नौ घोटाले हुए: अभय चौटाला

चंडीगढ़, 28 जुलाई (वार्ता) इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय चौटाला ने आज आरोप लगाया कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार के नौ महीने के कार्यकाल में नौ घोटाले हुए हैं और सभी घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की।

एलनाबाद के विधायक अभय चौटाला ने यहां जारी बयान में कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को इस संदर्भ में पत्र लिखा है और उसकी प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को भेजी है।

इनेलो नेता ने पत्र में नौ घोटालों का जिक्र किया है जिनमें धान घोटाले, गेहूं व सरसों खरीद एवं चने की तुलवाई में हुए घोटाले, चावल मिलों के चावल सरकार को वापस न करने के घोटाले, शराब घोटाले, रजिस्ट्री घोटालेे, ट्रांसफर घोटाले, परिवहन घोटाले, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में घोटाले और फसल बीमा योजना के प्रीमियम में घोटाले शामिल हैं।

श्री चौटाला ने पत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर भी चिंता व्यक्त की है।

महेश विक्रम

वार्ता

image